ग्वालियर। अज्ञात कारणों के चलते एक दसवर्षीय बालक ने अपने घर की छत पर विगत दिवस फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बालक को फांसी के फंदे पर लटका देख परिजनों के होश उड़ गए और परिजन बालक को तुरंत अस्पताल ले कर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर बालक के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भिजवा दिया। पुलिस फांसी लगाए जाने का कारण की जांच कर रही हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गौरव सिकरवार पुत्र अशोक सिकरवार उम्र 10 वर्ष निवासी पानी की टेकी के पास लक्ष्मण तलैया ने सोमवार को अपने ही घर की छज पर फांसी लगा ली।
पुलिस ने बताया कि 10 बर्षीय बालक के फांसी लगाए जाने का फिलहाल कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। बालक ने किन कारणों से फांसी लगाई है, उसकी जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है और बालक के शव को पीएम हाउस भिजवा दिया गया है। गौरव सिकरवार के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना से शिंदे की छावनी स्थित लक्ष्ण तलैया क्षेत्र में पसरा दिखाई दिया। जिस किसी ने भी यह घटना सुनी वह हतप्रभ था। यह बात किसी के भी समझ में नहीं आ रही कि बच्चे पर आखिर कौन सा भार आ गया था जिसके चलते उसने फांसी लगाई। पुलिस के मुताबिक गौरव को घर की छत पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ सबसे पहले उसकी बहन ने देखा। बहन किसी काम से छत पर गई तो गौरव को फांसी पर लटका देख कर उसकी चीख निकल गई। इसके बाद अंय परिजन भी छत पर पहुंचे और गौरव को फांसी फं दे से उतारा और अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया।10 बर्षीय मासूम बालक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने लेने से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। बालक के परिजन भी यह नहीं समझ पा रहे कि आखिर ऐसी क्या बाज हो गई जो मासूम गौरव ने फांसी लगा ली।