सिओल । उत्तरी कोरिया ऑन-डिमांड कैच-अप सेवा शुर करने वाला है। इस सेवा के जरिये लोग इंटरनेट के बगैर ही सरकार के चार चैनलों पर सरकार के बहु-प्रचारित कार्यक्रमों को बडी फुरसत से देख सकेंगे। इस सेवा को ‘मनबंग’ के नाम से जाना जाएगा। मनबंग का आशय ‘सभी-जगह’ होता है। यह सेवा आन-डिमांड सूची के साथ उपलब्ध होगी, जिसे चैनल और शैली के अनुरुप डिवाइस के साथ जोडा जाएगा। इसके जरिये दर्शक पूरे दिन के कार्यक्रमों को खोज सकते है। आम तौर पर 3 बजे दोपहर से 11 बजे रात तक के विशेष टीवी कार्यक्रमों को चुनकर अपना समय व्यतीत कर सकते हैं।