मुंबई। स्नैपडील कंपनी फेस्टीवल सीजन के मद्देनजर ग्राहकों को लुभाने के लिए मार्केटिंग गतिविधियों पर 200 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है। कंपनी अगले 60 दिन के दौरान जोरदार मार्केटिंग अभियान चलाने की तैयारी में है।
बता दें कि स्नैपडील के उपाध्यक्ष ने कहा कि मार्केटिंग अभियान के तहत हम 200 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करेंगे। यह अभियान अगले महीने टीवी, यूट्यूब, प्रिंट, डिजिटल तथा सोशल मीडिया पर शुरू किया जाएगा। इसके अलावा बिलबोर्ड आदि के माध्यम से भी यह अभियान चलाया जाएगा। कंपनी ने कहा कि पिछले साल की तुलना में उसका मार्केटिंग पर खर्च काफी अधिक रहेगा लेकिन कंपनी ने आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है। कैंपेन का मकसद ट्रैफिक बढ़ाने और ऑफर्स के बारे मे कंज्यूमर्स को जानकारी देना है। दिवाली देश में खरीददारी के लिए सबसे बेहतर सीजन माना जाता है। हम इस अवसर का भरपूर लाभ उठाना चाहते हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal