श्रीनगर । कश्मीर के पुलवामा शहर में प्रदर्शकारियों और सुरक्षा बलों में जोरदार झड़प हुई। इस झड़प में प्रदर्शनकारियों के एक समूह में मौजूद एक संदिग्ध आतंकवादी ने पुलिसकर्मियों पर बम फेंक दिया। इस हमले में 9 पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल पुलवामा शहर में एक भीड़ को नियंत्रित कर रहा था, तभी आतंकी ने एक ग्रेनेड से उन पर हमला कर दिया। ग्रेनेड पुलिसकर्मियों से कुछ मीटर की दूरी पर फट गया, जिसके कारण चार सीआरपीएफ जवानों सहित एक पुलिस अधीक्षक, एक उपाधीक्षक और पुलवामा पुलिस थाने के प्रभारी घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने पुलवामा शहर के डिग्री कॉलेज के निकट ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों पर एक ग्रेनेड फेंका और इसके बाद गोलियां चलाई। अधिकारी ने बताया कि इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया और हमलावरों की तलाश की जा रही है। मालूम हो, इस वक्त केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह घाटी में स्थिति का जायजा लेने के लिए और तनाव खत्म करने का मार्ग ढूंढ़ने के लिए कश्मीर पहुंचे हैं। पिछले छह सप्ताह से भी ज्यादा समय से घाटी में तनाव और हिंसा व्याप्त है, जिसके चलते 69 लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग घायल हो गए हैं।