रिलायंस जियो सिम के लिए लगी रात 2 बजे से लंबी कतारें, ऐसे पा सकते हैं जियो प्रीव्यू ऑफर वाली सिमक्या आप जानते हैं कि दुनियाभर के एपल स्टोर्स पर सुबह से ही लंबी लाइन लगनी शुरु हो जाती है। ये कहानी सिर्फ एपल स्टोर की ही नहीं बल्कि भारत के जियो स्टोर की भी है । दुनियाभर के एपल स्टोर्स पर सुबह से ही लंबी लाइन लगनी शुरु हो जाती है। ये कहानी सिर्फ एपल स्टोर की ही नहीं बल्कि भारत के जियो स्टोर की भी है। दरअसल, भुवनेश्वर से लेकर अहमदाबाद तक और लखनऊ से लेकर मोहाली तक रिलायंस स्टोर्स पर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि लोग 2 बजे से ही लाइन लगाकर खड़े हैं जिससे वो मुफ्त रिलायंस जियो सिम मिल सके।जाहिर है कि फिलहाल तक रिलायंस जियो ने ये ऑफर सिर्फ कुछ फोन्स पर उपलब्ध कराया था लेकिन अब ये ऑफर लगभग हर ब्रैंड के साथ दिया जा रहा है जैसे सैमसंग, LG, पैनासॉनिक, माइक्रोमैक्स, आसुस, TCL, अल्काटेल और LYF के 4जी डिवाइस। इस ऑफर के तहत 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉलिंग और एसएमएस दिए जा रहे हैं।यही नहीं, इस ऑफर के तहत जियो प्रीमियम एप भी मुफ्त में इस्तेमाल की जा सकेंगी। इनमें जियो प्ले, जियो ऑन डिमांड, जियो बीट्स, जियो मैग्स, जियो एक्सप्रेस न्यूज, जियो ड्राइव, जियो सिक्यॉरिटी और जियो मनी जैसे एप्स शामिल हैं। इस सिम को पाने के लिए यूजर्स को आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और 2 पासपोर्ट साइज फोटो ले जानी होंगी। जिसके बाद आपको रिलायंस जियो सिम मिल जाएगी और आप लुत्फ उठा पाएंगे अनलिमिटेड डाटा का।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal