
चंडीगढ़ । पंजाब के जालंधर में शहर में सोमवार को बदमाशों ने बंदूक के बल पर फाइनेंस कंपनी से दस किलो सोना लूट लिया। पुलिस ने इलाके को सील करके जांच प्रारम्भ कर दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के व्यस्त इलाकों में एक रामामंड़ी में स्थित मणापुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी में दोपहर में तीन-चार युवक लोन लेने पहुंचे। फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी युवकों को लोन के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे थे। तभी युवकों ने बंदूक के बल पर कर्मचारियों के बंधक बना लिया और तिजोरी में रखे लगभग दस किलो के सोना लेकर फरार हो गये। इसके बाद कर्मचारियों ने पुलिस को लूट की सूचना दी। दस किलो सोने की लूट के बाद पुलिस ने इलाके को सील करके वाहनों की चेकिंग प्रारम्भ कर दिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal