एटा। भारतीय जनता पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांशीराम के आंदोलनों की सौदागर है मायावती। 2012 के चुनावों में अगर मायावती ने राजनीतिक की जगह आर्थिक मानक न रखे होते तो आज प्रदेश में सपा की नहीं बसपा की सरकार होती। एटा में आयोजित लोकतांत्रिक बहुजन मंच की अलीगढ़ मंडल के कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा कि मायावती को सरकार, बाबासाहब के मिशन या कांशीराम जी के सामाजिक परिवर्तन आंदोलन की चिन्ता नहीं उन्हें तो पैसों की हवश है। वह कांशीराम के आंदोलन की सौदागर है। समाजवादी पार्टी पर स्वामी ने कहा कि गुण्डों, माफियाओं व अपराधियों की पार्टी है सपा। यहां सरकार, पार्टी या अखिलेश यादव की नहीं गुण्डों व बदमाशों की चलती है। इसी के चलते अपराध चरम पर हैं तथा कानून व्यवस्था के रखवाले 700 से अधिक पुलिसकर्मी मारे जा चुके हैं। ऐसे में सपा में उनके सहयोगियों को सम्मान नहीं मिलना। यहां तो जो जितना बागी है वह उतना समाजवादी है। यह सरकार तो अब जाने वाली है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal