नई दिल्ली। भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त रियो ओलिंपिक से भले ही निराश होकर खाली हाथ लौट आए हों लेकिन अब उनको एक अच्छी खबरमिली है । दरअसल 2012 लंदन ओलिंपिक के दौरान कांस्य पदक प्राप्त योगेश्वर दत्त के कांस्य पदक को सिल्वर में अपग्रेड कर दिया गया है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि जिस रूसी पहलवान कुदुखोव ने उस दौरान सिल्वर मेडल हासिल किया था, उसका डोप टेस्ट पॉजिटिव निकला है। यानी वह डोपिंग की परीक्षा में फेल हो गया।
उल्लेखनीय है कि लंदन ओलिंपिक में 60 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्द्धा में रूस के बेसिक कुदुखोव ने सिल्वर मेडल जीता था और योगेश्वर को कांस्य मिला था। लेकिन अब बेसिक का डोप टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के कारण वह तमगा कांस्य पदक विजेता रहे योगेश्वर को दिया गया। आपको बता दें कुदुखोव की 27 साल की उम्र में 2013 में रूस में कार दुर्घटना में मौत हो चुकी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal