
लखनऊ। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में लखनऊ आये हुए हैं और यहां के चारबाग रेलवे स्टेशन पर शूटिंग में व्यस्त है। अक्षय की एक झलक देखने के लिए उनके चाहने वालो की भीड़ उमड़ पड़ी है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने बल प्रयोग करते हुये लोगों को हटाया है। बता दें कि ‘जॉली जॉली एलएलबी’ टू की शूटिंग में लीड रोल अदा कर रहे अभिनेता अक्षय कुमार अपने अभिनेत्री हुमा कुरैशी के साथ लखनऊ में है। फिल्म के लेखक ने कहानी में कुछ सीन ऐसे डाले है, जिसके कारण अक्षय कुमार और उनकी अभिनेत्री हुमा लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर नजर आते दिख रहे है। फिल्म की शूटिंग के लिए अक्षय यहां है तो उनके चाहने वाले उन्हें देखने के लिये कोने कोने से रेलवे स्टेशन पर पहुंच रहे है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal