मरदान। पाकिस्तान के मरदान में दो ब्लास्ट हुए हैं जिसमें कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की खबर है । साथ ही करीब 40 लोगों के घायल होने की रिपोर्ट भी आ रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के मरदान शहर में एक आत्मघाती हमलावर ने जिला कोर्ट पर हमला किया जिसमें कम से कम दस लोग मारे गए हैं और करीब 40 लोग घायल हुए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हमले में वकीलों के समुदाय को निशाना बनाया गया है । पुलिस अधिकारी फैज़ल शहज़ाद ने कहा ‘हमलावर ने अपने सीने से लगे आत्मघाती जैकेट कोविस्फोटित करने से पहले अदालत में मौजूद भीड़ के ऊपर ग्रेनेड फैंके जिसमें दो पुलिसकर्मी सहित कम से कम 10 लोग मारे गए.’ फिलहाल किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है ।