ब्यावरा। विगत दिनों नेशनल हाइवे-3 पर स्थित नवीन आईटीआई कॉलेज के सामने दो ट्रकों की टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों ट्रको के चालक गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया। देहात थाना पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज किया।पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर ट्रक क्रमांक एचआर 73,3282 को सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 78 सीएन 6765 ने टक्कर मार दी। हादसे में अकबरपुर यूपी निवासी अल्ताफ पिता साजिद अली और दूसरा चालक भरतपुर राजस्थान निवासी बसीम पिता हनीफ खां घायल हो गया। घायल अवस्था में दोनों को सिविल अस्पताल भेजा गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने ट्रक चालकों के खिलाफ धारा 279,337 के तहत क्रॉस केस पंजीबद्ध किया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal