जम्मू। उत्तरी कश्मीर के बांडीपौरा में एक मकान के ढहने से मां समेत दो बच्चों के मरने की खबर है।मिली जानकारी के अनुसार बांडीपौरा जिले के गुज्जर पटटी क्षेत्र में बने हुए एक मकान के ढहने से उसमें मौजूद एक औरत व उसके दो बच्चों की घर के मलबे में दब कर मौत होने की आशंका जताई जा रही है।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार राहत तथा बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। मकान का मलवा हटाने के काम में स्थानीय लोग भी पुलिस की मदद कर रहे हैं।पुलिस के अनुसार ढहने वाला घर बांडीपौरा के गुज्जर पटटी क्षेत्र में था। मकान के ढहने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।