मुंबई। बजाज ऑटो की बिक्री में साल दर साल के आधार पर 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इस साल अगस्त में बजाज ऑटो ने कुल 3.25 लाख गाडिय़ां बेची तथा पिछले साल अगस्त में बजाज ऑटो ने कुल 3.42 लाख गाडिय़ां बेची थी।बता दें कि बजाज ऑटो के एक्सपोर्ट में जोरदार गिरावट सालाना आधार पर अगस्त में एक्सपोर्ट 1.81 लाख यूनिट्स से 31 फीसदी घटकर 1.25 लाख यूनिट्स रहा है। बजाज ऑटो की घरेलू बाजार में बिक्री 1.6 लाख यूनिट्स से बढक़र 2 लाख यूनिट्स रही है। बजाज ऑटो की मोटरसाइकिलों की बिक्री 2.9 लाख यूनिट्स से 4 फीसदी घटकर 2.8 लाख यूनिट्स रही है। बजाज ऑटो के 3-व्हीलर गाडिय़ों की बिक्री 51529 यूनिट्स से 12 फीसदी घटकर 45436 यूनिट्स रही है।