लखनऊ। राजधानी स्थित सुन्नी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को 12वीं कक्षा से नाम कट जाने पर नाराज छात्र ने कॉलेज के बड़े बाबू को जमकर पीट दिया। छात्र द्वारा पीटे जाने से बड़े बाबू का चश्मा टूट गया साथ ही उनके नाक से खून भी आने लगा। लंच टाइम में हुई इस घटना के समय कॉलेज के शिक्षक भी वहां मौजूद थे। उन्होंने दौड़ाकर छात्र को पकड़ लिया और प्रधानाचार्य के पास ले गए। प्रिंसिपल शकील अहमद ने छात्र को अनुशासनहीनता और मारपीट करने के मामले में कॉलेज से निष्कासित कर दिया।
स्कूल न आने के कारण काटा था नाम –
कॉलेज के प्रिंसिपल शकील अहमद ने बताया कि घटना इंटरवल के समय सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास की है। छात्र सद्दाम कुरैशी कॉलेज में 12वीं का छात्र था, वह 10 दिन से लगातार कॉलेज न आने पर उसका नाम काट दिया गया था। छात्र कॉलेज के ऑफिस कार्यालय पहुंचा। यहां पर बड़े बाबू रफीक बैठे हुए थे। छात्र ने नाम कट जाने का विरोध किया. इस दौरान बड़े बाबू से उसकी कहासुनी हो गई। इस पर छात्र ने बाबू रफीक को पीट दिया, इससे उनका चश्मा टूट गया और उनके चेहरे से खून निकलने लगा. यह देख शिक्षकों ने छात्र को पकड़ लिया। कॉलेज के प्रिंसिपल शकील अहमद का कहना है कि घटना को गंभीरता से लेते हुए छात्र का नाम काटते हुए उसकी टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) भी दे दी गई।