Sunday , January 5 2025

राजधानी में महा हडताल का रहा मिला-जुला असर

download (2)लखनऊ । अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी महाहडताल का आज उत्तर प्रदेश में मिला-जुला असर रहा। एक कर्मचारी नेता ने दावा किया कि वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने में भेदभाव के विरोध और कुछ अन्य पुरानी मांगों के समर्थन में कर्मचारी संगठनों की एक दिन की राष्ट्रव्यापी हडताल को राज्य के विभिन्न कर्मचारी संघों और महासंघों का पूरा सहयोग मिला। हालांकि, बंद का मिलाजुला असर दिखायी पडा। जहां कुछ बैंकों में सामान्य तरीके से कामकाज हुआ, वहीं डाक सेवाएं बंद रही। इसके अलावा कई अन्य सरकार विभागों में भी कामकाम पर हडताल का असर पडा। अस्पतालों में परिचारिकाओं के काम ठप रखने की वजह से जिलों में मरीजों को दुश्वारियां उठानी पडीं। हालांकि रोडवेज बस सेवा लगभग सामान्य ही रही।  कर्मचारी संगठन न्यूनतम मजदूरी को 18 हजार रपये प्रतिमाह करने, महंगाई पर लगाम लगाने तथा न्यूनतम तीन हजार रपये मासिक पेंशन की सुनिश्चित करने समेत 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलित हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com