वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री थेरेसा मे से चीन के हांगझू में जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर मुलाकात करेंगे। यह जानकारी व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने दी।अधिकारी ने कहा,प्रधानमंत्री मे के जुलाई में पदभार संभालने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली औपचारिक बैठक होगी। उन्होंने कहा कि हांगझू में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ‘‘कई द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे और निकट मित्र तथा मजबूत सहयोगी के तौर पर अमेरिका और ब्रिटेन के विशिष्ट संबंध कायम रहेंगे। जी…20 की बैठक के दौरान ओबामा के चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता का भी कार्यक्रम है। वह तुर्की के अपने समकक्ष रेसेप तैयप से भी मुलाकात करेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal