नई दिल्ली । सलमान खान के साथ फिल्म दबंग से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की हालिया रिलीज फिल्म ‘अकीरा’ के बारे में सोनाक्षी से हुई बातचीत के पेश है।
आपके सपनो का राजकुमार कैसा होगा?
मेरे सपनों का राजकुमार फिल्मी बिल्कुल भी नहीं है, बस उसका सेन्स ऑफ ह्यूमर अच्छा होना चाहिए, जो मुझे हंसा सकेमेरा राजकुमार वही जिसका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा हो’: सोनाक्षी सिन्हा
खबर थी कि शत्रुघ्न सिन्हा भी ये फिल्म करने वाले थे?
जी हां, वो करने वाले थे, लेकिन दूसरे कमिटमेंट की वजह से नहीं कर पाए.
क्या शत्रु जी के साथ आप स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी?
जी अभी तक तो ऐसी स्क्रिप्ट नहीं आई है, लेकिन जरूर करना चाहूंगी, क्योंकि वो अलग ही अनुभव होगा.
आगामी प्रोजेक्ट्स?
अकीरा के बाद फॉर्स 2 है. उसके बाद ‘नूर’ फिल्म  जिसकी शूटिंग शुरू हो गई है.
		
		
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal