लखनऊ। प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अंटू मिश्रा के पीछे सीबीआई लग गयी है। उन्हें बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता सतीश चन्द्र मिश्रा का करीबी माना जाता है। सीबीआई ने शुक्रवार को एनआरएचएम की फाइल खंगालते हुये अंटू मिश्रा के आवास पर छापेमारी की। वहीं न्यायालय ने अंटू मिश्रा सहित तीन लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।
बता दें कि दिल्ली से लखनऊ पहुंची सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को एनआरएचएम की पुरानी फाइलें खंगालते हुये अंटू मिश्रा से पूछताछ के लिये सम्पर्क साधा तो पूरा परिवार फरार मिला। इसके बाद सीबीआई अंटू मिश्रा के पीछे लग गयी है। अंटू मिश्रा को बसपा नेता सतीश चन्द्र मिश्रा का करीबी माना जाता है। सीबीआई की टीम ने एनआरएचएम घोटाले में आरोपी बनाये गये अंटू की तलाश में कई जगहों पर छापा मारा है।
खुफिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर बाद से सीबीआई टीम सक्रिय हुई तो फरार मिले अंटू मिश्रा सहित उनके पिता दिनेश मिश्रा और माता विमला मिश्रा के खिलाफ गैर जमानती वारंट न्यायालय ने जारी कर दिया। इसके बाद सीबीआई टीम ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे अंटू मिश्रा के कई ठिकानों पर छापेमारी की लेकिन अभी तक कोई कामयाबी हाथ नही लगी है। सीबीआई टीम का नेतृत्व विशेष अधिकारी आर.के.दत्ता कर रहे है।