Thursday , January 9 2025

अखिलेश ने गायत्री प्रजापति, राजकिशोर सिंह को किया मंत्री पद से बर्खास्त

akihउत्तर प्रदेश चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को बेहद सख्त कदम उठाते हुए अपने दो मंत्रियों की छुट्टी कर दी है। कुर्सी गंवाने वाले इन दो मंत्रियों के नाम हैं अखिलेश ने सोमवार को यूपी के खनन मंत्री गायत्री प्रजापति और पंचायती राज मंत्री राजकिशोर सिंह को बर्खास्त कर दिया। हाईकोर्ट ने हाल ही में खनन घोटाले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। प्रजापति मुलायम सिंह यादव के करीबी समझे जाते हैं।दरअसल इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अवैध खनन की सीबीआई से जांच कराने के आदेश दिए हुए हैं जिसके बाद अखिलेश सरकार दबाव में थी। माना जा रहा है कि इसी के चलते राज्य सरकार में हड़कंप मचा हुआ है।दरअसल प्रदेश की नदियों में रेत के अवैध खनन को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिस पर हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।अवैध खनन की सीबीआई जांच के बाद यूपी सरकार में हड़कंप था और अब मुख्यमंत्री अखिलेश ने खनन मंत्री गायत्री प्रजापति को बर्खास्त कर दिया।यूपी में अवैध खनन की सीबीआई जांच रुकवाने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट की बड़ी बेंच में पहुंची अखिलेश सरकार को तगड़ा झटका लगा था। हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच पर रोक लगाने से इनकार करते हुए राज्य सरकार से सवाल पूछा था कि अगर खनन में कोई गड़बड़ी नहीं है तो सरकार जांच से क्यों बचना चाहती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com