Sunday , January 5 2025

अम्बाला एयरबेस में जगुआर विमान में लगी आग, टला बड़ा हादसा

air-force-plane-crash-54f84464962a9_exlstचंडीगढ़। हरियाणा के अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन में मंगलवार रात जगुआर विमान में आग लग गई। विमान के पायलट ने पैराशूट से कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। विमान के पायलट को सेना के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह था मामला – 

जगुआर विमान अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन से  मंगलवार रात में लगभग आठ बजे  उड़ान भरने वाला था। विमान ने रनवे पर रफ्तार भी पकड़ ली थी। लेकिन तभी एटीसी स्क्रीन पर विमान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना को तत्काल विमान के पायलट सचिन को देते हुए उन्हें तत्काल विमान से बाहर निकलने का आदेश दिया गया। लेकिन पायलट ने समझदारी दिखाते हुए विमान को एयरफोर्स के बेस में ही उतार दिया और खुद पैराशूट के माध्यम से बाहर कूद गया। एयरबेस में गिरते ही विमान में आग लग गई, आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। वहीं पायलट को तत्काल एयरबेस में बने मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया। जगुआर विमान में आग लगने व उस पर काबू पाने के बीच लगभग एक घंटे तक एयरबेस में अफरातफरी का माहौल बना रहा।

जानकारों के अनुसार अगर यह विमान एयरबेस से सटे हाईवे या सेना की छावनी वाले इलाके में गिरता। तो काफी जन-धन की हानि हो सकती थी। लेकिन पायलट की समझदारी के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com