मुंबई। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रूपए की विनियम दर आज प्रारंभिक कारोबार में 7 पैसे मजबूत होकर 66.82 पर पहुंच गई। गौरतलब है कि कल के कारोबार के दौरान रूपए में लगातार तीन दिन से जारी गिरावट थम गई। विदेशों में कमजोरी की धारणा के बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में वृद्धि किए जाने की आशंका के कम होने पर रूपया कल अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले तीन पैसे बढ़कर 66.89 रूपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया 66.99 रूपए प्रति डॉलर पर कमजोर खुला और शुरू के कारोबार के दौरान 67.05 रूपए प्रति डॉलर तक लुढ़क गया।