पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में गुरूवार को एक बुक डिपो में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि थोड़ी ही देर में आसपास बनी दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से लाखों रूपए का सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार शहर के देवेन्द्रनगर थाना के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक के पास संदीप बुक डिपो में गुरुवार को अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आसपास के लोगों और दुकानदारों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। लेकिन आग ने और भी विकराल रूप ले लिया और फैलते हुए आस पास स्थित किराने और कपड़े की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग को फैलता देख क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आग को बढ़ता देख पन्ना सहित आसपास के इलाकों से भी फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए घंटों तक मशक्कत की। फिलहाल आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। वहीं इस हादसे में लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही हैं।