Sunday , January 5 2025

रुपये के लिए पिता-पुत्र पर चढ़ाई मैजिक, पिता की मौत

faबहराइच। जिले के हटवाटांड़ गांव निवासी तीरथ ने कैसरगंज निवासी एक व्यक्ति से जमीन का सौदा किया था,जिसमें गुरुवार को तहसील में बैनामा करने के बाद उसे एक लाख रुपये मिले। इसकी भनक गांव के दो लोगोंं को लगी। दोनों ने रूपये लेकर घर जा रहे पिता—पुत्र को रिठौर जरवलरोड मार्ग पर रोक लिया और उनसे जमकर मारपीट की। उसके बाद दोनों के ऊपर मैजिक वाहन चढ़ा दिया, जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई और पुत्र गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश गया। इसके बाद दोनों रुपये लेकर फरार हो गए। आसपास के ग्रामीणों की मदद से घायल पुत्र को अस्पताल ले जाया गया,जहां होश आने पर उसने पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी। एएसपी व सीओ ने घटनास्थल की जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद से आरोपी फरार हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, हुजूरपुर थाना अंतर्गत हटवाटांड़ चमारन टोला गांव निवासी तीरथ (५५) पुत्र भरोसे ने अपनी जमीन का सौदा कैसरगंज निवासी लुकमान से किया था। जमीन का एक लाख रुपये लुकमान के पास बकाया था। तय कार्यक्रम के मुताबिक गुरुवार को एक लाख रुपये तहसील में जमीन का बैनामा होने के बाद देना था। उसी के तहत तीरथ अपने पुत्र पराग (३२) के साथ तहसील पहुंचा। यहां पर लुकमान ने एक लाख रुपये दिया। इसकी भनक तीरथ के पड़ोसी लल्लन यादव व दुलारे मौर्य को लगी। दोनों लूट के इरादे से मैजिक वाहन लेकर कैसरगंज पहुंचे। उधर एक लाख रुपये लेकर तीरथ अपने पुत्र परागी के साथ घर जाने लगा। तभी जरवलरोड थाना अंतर्गत रिठौरा-जरवलरोड मार्ग पर लल्लन व दुलारे ने वाहन आगे कर दोनों को रोकवा लिया। पिता-पुत्र की सरिया व लाठी-डंडों से जमकर पीटा। मौके पर ही तीरथ की मौत हो गई। जबकि पुत्र परागी गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। आरोपियों ने पिता-पुत्र को मृत समझ घटना पर पर्दा डालने के लिए दोनों के ऊपर मैजिक वाहन चढ़ा दिया। जिससे तीरथ के शव के चीथड़े उड़ गए। वहीं बेहोशी की हालत में पुत्र सड़क पर पड़ा था। इसके बाद दोनों फरार हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने घटना देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष एके यादव ने दोनों को अचेतावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां पर चिकित्सकों ने तीरथ को मृत घोषित कर दिया। जबकि पुत्र परागी की इलाज शुरू की तो उसकी सांसें चल रही थीं। होश में आने के बाद परागी ने पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया। एएसपी नगर दिनेश त्रिपाठी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने ने बताया कि मृतक के पुत्र का बयान दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

साक्ष्य मिटाने के लिए चढ़ाया वाहन
पुलिस के मुताबिक दोनों हत्यारोपी लूट व हत्या की घटना पर पर्दा डालने के लिए वाहन से रौंद दिया। लेकिन संयोगवश पुत्र के जीवित होने से घटना का खुलासा हो गया। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com