Thursday , January 9 2025

रेप का शिकार होने वाली नादिया बनीं संयुक्त राष्ट्र की गुडविल एंबेस्डर

naन्यूयार्क । आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के हाथों कई महीनों तक लगातार रेप का शिकार होने वाली इराक की नादिया मुराद अब संयुक्त राष्ट्र की गुडविल एंबेस्डर बनेंगी। नादिया वर्ष 2015 में उस वक्त सुर्खियों में आई थी जब उसने अपने ऊपर हुए जुल्म की इंतहा संयुक्त राष्ट्र के समक्ष सुनाई थी।नादिया को वर्ष 2014 में ईराक के एक गांव से आईएस आतंकियों ने अगवा कर लिया था। उसके साथ कई अन्य महिलाओं और लड़कियों को भी आतंकियों ने अपनी हवस पूरा करने के लिए अगवा किया था। नादिया तब 19 वर्ष की थी। नादिया ने यूएन में बताया कि उसके ही सामने उसके पूरे परिवार को आतंकियों ने एक एक कर गोलियोंं से भून डाला था। बाद में आतंकी उसको मोसुल ले आए और उसके साथ लगातार तीन माह तक आतंकियों ने बारी-बारी से रेप किया। उनकी बात न मानने पर आतंकी उसको यातनाएं देते थे।यूएन सिक्योरिटी काउंसिल में उसने अपने ऊपर हुए जुल्मों का जिक्र करते हुए अपील की थी कि आईएस को जल्द खत्म किया जाए। नादिया यजिदी कम्यूनिटी से ताल्लुक रखती है। उसने कई बार वहां से भागने की नाकाम कोशिश की। उसने बताया कि इस कोशिश के दौरान उसको आतंकियों ने पकड़ लिया। जिसके बाद छह आतंकियों ने उसको साथ घंटों उस वक्त तक रेप किया जब तक वह बेहोश नहीं हो गई। नादिया अंत में वहां से भागने में कामयाब हुई और किसी तरह से जर्मनी पहुंची, जहां उसका इलाज किया गया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com