नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी और रितेश देशमुख जल्द ही फिल्म ‘बैंजो’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए दोनों खूब पब्लिसिटी कर रहे हैं। अब तक फिल्म के कई पोस्टर्स और वीडियो रिलीज हो चुके हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म के प्रमोशनल सॉन्ग की शूटिंग भी की है जिसका वीडियो नरगिस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। गाने में नरगिस के हॉट लुक ने इस गाने को और बोल्ड बना दिया है। नगरिस इस वीडियो में ब्लैक बिकनी क्रॉप टॉप और लेदर पैंट में नजर आ रही हैं। वहीं रितेश भी इस गाने में किसी रॉकस्टार से कम नहीं लग रहे। यह सॉन्ग फिल्म के लिए उत्सुक्ता बढ़ा सकता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal