भुवनेश्वर। नई दिल्ली में केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री सुश्री उमा भारती की मध्यस्थता में आयोजित बैठक के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राज्य के लोगों को आश्वस्त करने के बजाय भय का वातावरण पैदा करने का प्रयास कर रहे है । भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष समीर मोहंती व महासचिव पृथ्वीराज हरिचंदन ने एक बयान में यह बात कही।इन दोनो नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्रियों की बैठक में जल संपदा विभाग की मंत्री सुश्री उमा भारती ने आश्वस्त किया है कि 50 दशक में हीराकुंड डैम के निर्माण के समय ओडिशा व तत्कालीन मध्य प्रदेश के बीच महानदी का जल बंटवारा जिस अनुपात में करने की योजना बनाई गई थी, ओडिशा को उससे कम पानी नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि उमा भारती के इस स्पष्ट बयान के बाद भी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राज्य की जनता में भय का वातावरण पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं ।