उरई । किसान यात्रा लेकर निकले राहुल गांधी का रोड शो के दौरान कुछ ऐसा ही अंदाज दिखा उरई में। उरई में रविवार शाम को खाट पंचायत और फिर सोमवार सुबह रोड शो, पूरे समय राहुल के निशाने पर सिर्फ पीएम मोदी और केन्द्र सरकार रही। उरई के कोंच में रविवार शाम को खाट सभा के बाद राहुल गांधी ने उरई के सर्किट हाउस में रुक कर रात तक कार्यकर्ताओं से चुनाव तैय़ारियों पर चर्चा की। सोमवार सुबह सर्किट हाउस के पास अम्बेडकर चौराहे से रोड शो शुरू किया, करीब डेढ़ किमी के रोड शो के दौरान उन्होंने मंदिर, मजार और महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के साथ कई जगह रुक कर सम्बोधन किया। राहुल गांधी ने भाजपा पर किसानों को खाट चोर बताने क आरोप मढ़ा और कहा विजय माल्या दस हजार करोड़ लेकर भाग गए तो केन्द्र सरकार की नजर में वे चोर नहीं सिर्फ डिफाल्टर हैं। काले धन पर भी केन्द्र सरकार और वित्त मंत्री को आड़े हाथों लिया, उन्होंने पूछा आखिर गरीब के खाते में 15 लाख रुपए कब आएंगे। उरई के डकोर में सभा के बाद राहुल गांधी हमीरपुर की सीमा में दाखिल हुए, शाम को हमीरपुर के राठ में वह खाट सभा करेंगे। रात में हमरीपुर में रुकने के बाद सुबह फिर उरई के कालपी में सभा और रोड शो करते हुए कानपुर देहात पहुंचेंगे। मंगलवार को पुखरायां में खाट पंचायत के बाद माती सर्किट हाउस में रात बिताएंगे। बुधवार को राहुल गांधी कानपुर की सीमा में दाखिल होंगे। बुधवार को कानपुर की घाटमपुर तहसील में खाट सभा के बाद शाम को वह कानपुर में रोड शो करेंगे।