इलाहाबाद। बसपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेशधर त्रिपाठी के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति मामले में वाराणसी की विशेष अदालत में पेश चार्जशीट की वैधता की सुनवाई जारी है। सुनवाई 20 सितम्बर को भी होगी।इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति तरूण अग्रवाल तथा न्यायमूर्ति विपिन सिन्हा की खण्डपीठ याचिका की सुनवाई कर रही है। याचिका पर अधिवक्ताओं की बहस जारी है। याची का कहना है कि चार्जशीट दाखिल करने से पहले राज्य सरकार की अनुमति नहीं ली गयी है। विजिलेेंस ने विधिक प्रक्रिया का पालन नहीं किया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal