लखनऊ। चौक थाना पुलिस ने नादान महल मार्ग पर तीन चोरों को 06 मोटरसाइकिलों के संग गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी के निर्देश पर पूरे शहर में वाहन चेकिंग अभियान चल रहा है। चौक पर तैनात उपनिरीक्षक लालचन्द्र सरोज और टीम ने मुखबिर की सूचना पर नादान महल रोड़ के निकट पब्लिक लाँण्ड्री के सामने से तीन शातिर चोरों मो. सुफियान उर्फ अरमान उर्फ शानू, मो. सोहैल और मो. आरिफ तथा तीन अपचारी किशोर को चोरी की 06 मोटर साइकिलों सहित गिरफ्तार किया है। थाना चौक पर मुकदमा पंजीकृत करते हुये सभी मोटरसाइकिलों के कागजात की तलाश में पुलिस जुटी है। चौक पुलिस की मानें तो लगातार चोरी घटनाएं सामने आ रही थी और बीते मामलों में कुछ स्थान चिन्हित किये गये। इसके बाद वहां मुखबिर लगाये गये, जो अपना काम कर गये। मुखबिर की सूचना तीन शातिरों को पकड़ा गया है। इसमें मो.सुफियान की योजना पर ही चोरी की घटना बनती थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal