लखनऊ। चिनहट थाना पुलिस ने हाइवे पर लूट करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं बदमाशों के पास से हाइवे पर लूट में सहायक एक कार भी बरामद हुई है।
पुलिस महानिरीक्षक ए.सतीण गणेश के निर्देश पर लखनऊ सहित पूरे जोन में रात्रि पहर हाइवे पर चेकिंग की जा रही थी। चिनहट क्षेत्र में पुलिस टीम ने तिराहे व चौराहे पर नाकेबंदी करते हुये एक संदिग्ध कार का पीछा किया। इसके बाद तीन बदमाशों अरूण, सुरेन्द्र पाल और अरविन्द को पुलिस ने दबोच लिया। चिनहट थाना प्रभारी सुरेन्द्र कटियार ने बताया कि बदमाशों अरूण, सुरेन्द्र पाल और अरविन्द को थाने पर लाकर पूछताछ की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal