मैनपुरी । जनपद मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र की पंजाब नेशनल बैंक से रूपए निकाल कर अपने घर पहुँचे गल्ला व्यवसायी से दो बाइक सवार लुटेरों ने घर के गेट के बाहर ही 6 लाख रूपए से भरे बैग को लेकर रफू-चक्कर हो गए। जानकारी के बाद मौके प पहुची पुलिस वारदात की छानबीन में लगी है ।
यह था पूरा मामला –
जनपद मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला अवध नगर में रहने वाले गल्ला व्यापारी मैनपुरी की पंजाब नेशनल बैंक की सदर शाखा से करीब 6 लाख रूपए निकाल कर अपने स्कूटर से जैसे ही अपने घर के गेट पर पहुँचे तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने उनसे तमन्चे की नोंक पर रुपयों से भरा थैला छीन लिया और मौके से फरार हो गए। लूट की सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी तुरन्त ही मौके पर पहुँच गए । पुलिस के अनुसार इस घटना के बाद सघन चैकिंग अभियान जारी है । सन्दिग्ध लोगों से पूंछतांछ जारी है। टीमें बना कर इस पर तफ्तीश की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलाशा कर दिया जायेगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal