मुंबई। अभिनेत्री कृति सैनन फरहान अख्तर के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ में काम करने को लेकर उत्साहित है। उन्होंने कहा कि अभिनेता फिल्मकार के साथ मिलकर काम करना सहज होगा। निखिल आडवाणी ‘लखनऊ सेंट्रल’ के निर्माता हैं और इस फिल्म के जरिए उनके सहायक रंजीत तिवारी निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं। पहली बार कृति फरहान के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगी।
कृति ने कहा, ‘मैं उनसे (फरहान) औचारिक मौकों पर मिली हूं क्योंकि वह ‘रॉक ऑन 2’ में मसरूफ हैं। उन्होंने कहा, ‘वह एक अच्छे व्यक्ति लगते हैं। मुझे नहीं लगता है कि उनके साथ काम करना मुश्किल होगा। जब आप अलग अलग अभिनेताओं के साथ काम करते हैं तो आप अलग अलग प्रतिक्रिया देते हैं। मैं इसे लेकर उत्साहित हूं।’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal