मथुरा । उत्तर प्रदेश के मथुरा के एक गांव में कल रात दो अधेड युवकों द्वारा कथित रुप से एक किशोर से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है । इसके बाद संैकडों आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर लिया, जिस पर कडी मशक्कत के बाद सुबह काबू पाया जा सका ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि मामला थाना मगोर्रा क्षेत्र में एक युवक युनुस 40 ने अपने एक साथी के साथ आधी रात के आसपास 15 वर्षीय एक किशोर के साथ दुष्कर्म किया। पीडित के शोर मचाने पर गांव वालों ने उसे मौके पर ही पकड लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने दूसरे आरोपी को भी तुरन्त गिरफ्तार करने की मांग पर थाने को घेर लिया।उन्होंने बताया कि फिलहाल गांव में शांति कायम है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और पर्याप्त स्तर पर भारी संख्या में पीएसी तैनात कर दी गई है।