गोरखपुर । हत्या के आरोप में जिला मुख्यालय स्थित दीवानी कचहरी में बुधवार को कोर्ट नंबर 4 में पेशी पर आये एक बंदी ने अपना गला काटने का प्रयास किया। मगर मौके पर तैनात पुलिस के जवानों ने उसे तुरंत अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
सहजनवा हत्या कांड में संतकबीर नगर निवासी उमेश हत्या के मामले में अभियुक्त है। वह काफी समय से गोरखपुर जेल में बन्द है। बुधवार को दीवानी कचहरी के कोर्ट नंबर चार में पेशी पर आया था। अभी वह कोर्ट में ही था कि अचानक उसने पहले से रखा चाकू निकाला और अपना गला काटने का प्रयास किया जिससे वह लहूलुहान हो गया। मौके पर मौजूद सिपाहियों ने उसे तत्काल अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती करावाया जहां उसका इलाज चल रहा है। सबसे अधिक हैरान करने वाली बात यह है कि जिस चाकू से बंदी ने अपने गले पर वार किया वह चाकू उसे मिला कहां।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal