इलाहाबाद । जिले के घूरपुर थानान्तर्गत अमिलिया गांव में मंगलवार की रात एक युवक ने घर के अन्दर आग लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
उक्त थाना क्षेत्र के अमिलिया गांव के निवासी राम प्रसाद उर्फ लूटे 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शम्भूनाथ चार भाइयों में दूसरे नम्बर का था। वह ईट भट्ठे पर मजदूरी करके पत्नी इन्दो देवी और दो बेटे और एक बेटी का किसी तरह भरण-पोषण करता था। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात किसी बात से क्षुब्ध होकर घर के अन्दर कमरे का दरवाजा बंद करके राम प्रसाद ने आग लगा ली।
आग लगने की जानकारी होते ही परिजनों की चीख पुकार सुनकर पहुंचे आस-पास के लोगों ने उसे दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला और आग पर काबू पाने के बाद, उसे उपचार के लिए तत्काल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में दाखिल कराया। जहां उसकी उपचार के दौरान बुधवार की सुबह मौत हो गयी। शव को चिकित्सकों ने अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या की वजह घरेलू कलह बता रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal