नई दिल्ली। भारत सरकार में मंत्री रामविलास पासवान के नाम का इस्तेमाल कर एक युवक ने 11 लाख रुपये की ठगी कर डाली।पीड़ित राकेश कुमार बीके दत्त कालोनी का निवासी है ।
उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई की विपिन कुमार नाम का एक व्यक्ति उनके घर के पास ही मोबाइल रिचार्ज की दुकान चलाता है मगर उसने अपनी वास्तविकता छुपाते हुए पीड़ित को बताया की वो रेलवे का कर्मचारी है और महाराष्ट्र कार्यरत है। उसने बताया की वो रामविलास पासवान का रिश्तेदार है और रेलवे में टीटी की नौकरी दिलवा देगा चूँकि पीड़ित राकेश कुमार पेशे से ड्राइवर है इसलिए वो विपिन के झांसे में आ गया। राकेश के अनुसार आरोपी उसको एक बार रामविलास पासवान के आवास 12 जनपथ पर भी ले गया था।
इस पूरे नाटक की पोल तब खुली जब राकेश ने विपिन को अपने बेटे की नौकरी लगवाने के लिए पैसे दे दिए और वो गायब हो गया। जिसके बाद राकेश ने रामविलास पासवान के आवास पर जाकर विपिन नाम के आदमी के बारे में जानकारी मांगीं वहां के लोगों ने इस नाम के किसी भी व्यक्ति की जानकारी होने से इनकार कर दिया। जिसके बाद राकेश ने साउथ एवेन्यू थाने में जाकर पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने 11 लाख की ठगी का मामला दर्ज कर लिया है फिलहाल अभी तक आरोपी का कोई पता नहीं चल पाया है उसका मोबाईल फोन भी बन्द चल रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal