Friday , January 3 2025

अमेरिका में 60 वर्षीय महिला ने दिया जुडवां बच्चों को जन्म

usह्यूस्टन। अमेरिका के इंडियाना में 60 साल की एक महिला ने दो स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है। क्लॉडेट कुक और उनके पति ने पिछले साल अपना परिवार शुरु करने का फैसला किया और इसके लिए वे एक आईवीएफ विशेषज्ञ से जाकर मिले। इस विशेषज्ञ ने उन्हें इस दिशा मंे हरी झंडी दे दी।
अब क्लॉडेट पहली बार मां बन चुकी हैं। मां बनने का यह अनुभव उन्हें अपने 60वें जन्मदिन के बाद हुआ है। क्लॉडेट के पति ने कहा, ‘‘आइजैक पहले बाहर आया और फिर आईजैह आई।” क्लॉडेट ने अपने पति रोस कुक का हाथ पकडे हुए कहा, ‘‘मैं रोने लगी। मुझे ऐसा लग रहा था, जैसा टीवी में दूसरे लोगों को प्रसव कक्ष में देखकर लगता है. तब आप कहते हैं….हे भगवान। और इस बार :उस स्थान पर: मैं थी। यह बेहद आनंद का पल था…यह बहुत प्यारा था।” उन्होंने कहा, ‘‘उस पल में सबकुछ बदल गया। एक बार जब उनका :बच्चों का: जन्म हो जाता है तो आपकी जिंदगी बदल जाती है।” दोनों बच्चों का जन्म बीते रविवार को हुआ था और दोनों का वजन पांच पाउंड है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com