लखनऊ। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के रहने वाले बीएसएफ कांस्टेबल नितिन कुमार रविवार रात को जम्मू कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गये। इटावा के लाल के शहीद होने की सूचना सोमवार को उनके जनपद में पहुंची तो शोक की लहर दौड़ गयी।
बता दें कि रविवार की रात्रि ग्यारह बजे के करीब जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले में नेशनल रायफल्स और बीएसएफ के बेस कैम्प पर आतंकी हमला हुआ। इसमें करीब एक घंटे चले संघर्ष में उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के रहने वाले बीएसएफ कांस्टेबल नितिन शहीद हो गए। इसकी सूचना सोमवार को मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन इटावा और स्थानीय लोगों को हुई। इसके बाद जिले में इस सूचना के फैलते ही शोक की लहर छा गयी।
जानकारी हो कि इसके पहले उरी हमले में उत्तर प्रदेश के चार जवान शहीद हुये थे। बाद में भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुये सर्जिकल स्ट्राइक की थी। रविवार देर रात हुये आतंकी हमले को सर्जिकल स्ट्राइक की प्रतिक्रिया मानी जा रही है।