नई दिल्ली। उपभोक्ता इलेक्ट्रोनिक्स व टिकाउ उपभोक्ता उपकरण विनिर्माता कंपनियों ने केंद्रीय बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत कटौती का स्वागत करते हुए आज कहा कि इससे उपभोक्ता प्रोत्साहित होंगे और मौजूदा त्योहरी सीजन की मांग को बल मिलेगा।
भारतीय रिजर्व बैंक ने आज रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की। इससे आवास रिण की ईएमआई, कार रिण व कारपोरेट उधारी सस्ती होने की उम्मीद है।
मारति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर सी भार्गव ने पीटीआई भाषा से कहा,‘ उद्योग जगत को लंबे समय से इसका इंतजार था। यह समूचे वाहन उद्योग के लिए स्वागत योग्य कदम है।
हुंदै मोटर इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्वत ने इसे ‘आरबीआई द्वारा स्वागतयोग्य त्योहारी उपहार’ बताया। इसी तरह पैनासोनिक इंडिया के बिक्री प्रमुख अजय सेठ ने पीटीआई भाषा से कहा,‘ इससे अच्छा समय नहीं हो सकता था क्योंकि निम्न ब्याज दरों के साथ इससे त्योहारी मांग बढेगी, हमारी ग्रामीण खपत बढाने में मदद मिलेगी।
हेयर इंडिया के अध्यक्ष एरिक ब्रगेंजा ने कहा,‘आरबीआई द्वारा दर में इस कटौती से टिकाउ उपभोक्ता उद्योग को मदद मिलनी चाहिए। इससे उपभोक्ताओं की धारणा पर सकारात्मक असर पडेगा। हमें अच्छे त्योहारी सीजन की उम्मीद है।
लायड इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग के निदेशक निपुण सिंघल ने कहा,‘अच्छे मानसून व सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के कार्यान्वयन के चलते बाजार में अच्छी धारणा है, अब रिजर्व बैंक द्वारा दर में कटौती से उपभोक्ता और अधिक उत्पाद खरीदने को प्रोत्साहित हांेगे। हमें इस त्योहारी सीनज में टिकाउ उपभोक्ता सामान उद्योग में कम से कम 15-20 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal