हजारीबाग। हजारीबाग पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक संदिग्ध बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी जिला परिषद चौक से हुई। उसके पास से पुलिस ने ढाका से निर्गत पासपोर्ट, पांच-पांच सौ रुपये के बांग्लादेशी नोट, भारतीय मुद्रा और कई रेलवे टिकट जब्त किए हैं।
पूछताछ के दौरान उसने पुलिस के समक्ष अपना नाम मौफीजुद्दीन बताया है। उसने अपना घर बांग्लादेशी के नरसिंगाली बताया है। थाना प्रभारी नथुनी प्रसाद यादव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। मामला संदिग्ध है। पुलिस जांच कर रही है। इधर इस मामले में एसपी भीमसेन टुटी ने बताया कि थाने में पूछताछ की जा रही है। मामला संदिग्ध लगता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal