Sunday , November 24 2024

नहर में डूबे पांच किशोर, तीन की मौत

l_demoकानपुर। परिवार को बिना बताये गोविन्दनगर नहर में नहाने गये पांच किशोर डूब गये। गोताखोरों की कड़ी मेहनत के बाद दो बच्चों को बचा लिया गया और तीन के शवों को बाहर निकाला गया।

बर्रा थानाक्षेत्र स्थित बर्रा दो में रहने वाले मनोज गुप्ता का बेटा कमलकांत उर्फ छोटी क्षेत्र के ही स्कूल में 11वीं की छात्र था। पड़ोसी राम शंकर सविता का बेटा शिवम उर्फ हनी (14) हाईस्कूल का छात्र, के.पी. सिंह का इकलौता बेटा दीपक (17) 11वीं का छात्र है। तीनों बच्चे अपने सहपाठी अभय व अमन के साथ दादा नगर स्थित नहर में नहाने के लिए घर से बिना बताये निकल गये। परिजनों के मुताबिक पांचों छात्र एक ही स्कूल में पढ़ते है। नहर में नहाने के दौरान कमल, शिवम, दीपक गहरे पानी जा पहुंचे और डूबने लगे। जिन्हें बचाने के लिए अभय व अमन भी नहर में कूद पड़े। अभय के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और अभय व अमन को पानी से बाहर निकाल लिया। मगर बाकी तीनों दोस्त पानी में डूब गये।

पुलिस ने क्षेत्रीय गोताखोर पिंकी पाल व संदीप गुप्ता की मदद से करीब एक घंटे बाद कमल, दीपक व शिवम को बाहर निकाला। आनन-फानन में तीनों को पास के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद से तीनों के परिवार में कोहराम मच गया। पूरे इलाके में मातम छा गया। दीपक दो बहनों में इकलौता भाई था। मृत भाई को देखकर बहनें शव से लिपट चीख-चीख कर रोने लगी। वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। गोविन्द नगर सीओ ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि नहर में नहाने के दौरान तीन किशोरों की डूबकर मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com