कुनमिंग। चीन के एक सुदूरवर्ती गांव में एक शख्स ने अपना जुर्म छुपाने के लिए एक-दो नहीं बल्कि करीब 17 लोगों को मौते के नीद सुला दिया। इस नरसंहार के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी यांग किंगपेयी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की जांच की जा रही है।
दक्षिणी पश्चिमी युन्नान प्रान्त की राजधानी कुनमिंग में काम करने वाला यांग किंगपेयी बुधवार को दोपहर अपने गांव पहुंचा। वहां उसके और मां-बाप के बीच पैसे को लेकर विवाद छिड़ गया। इस दौरान गुस्से में आकर यांग ने अपने मां-बाप की हत्या कर दी। उनके बीच हो रही लड़ाई को कई पड़ोसियों ने देख लिया. इससे यांग डर गया।
शिन्हुआ न्यूज एजेन्सी के अनुसार, यांग किंगपेयी ने अपना गुनाह छिपाने के लिए सभी चश्मदीद गवाहों को मौत की नींद सुलाने का फैसला कर लिया। उसने एक-एक करके गांव के 17 लोगों की हत्या कर दी। इतने बड़े सामूहिक नरसंहार के बाद सकते में आई पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal