सहारनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ सेल्फी लेने से भारत की समस्याएं हल नहीं होने वाली हैं।
उत्तर प्रदेश में किसान यात्रा के दौरान एक रैली में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ‘अपने देश के लोगों के बीच लड़ाई करवाना चाहते हैं’ जबकि कांग्रेस पार्टी लोगों में एकता लाना चाहती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने गरीब लोगों को पैसा देने के बजाए ’15 कारोबारियों का एक लाख करोड रुपये का कर्ज माफ कर दिया’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो किसानों का बिजली का बिल आधा कर दिया जाएगा और उनके कर्ज माफ कर दिए जाएंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal