गोरखपुर। चौरी —चौरा के डुमरी खास स्थित एल स्कूल की सीमेंट शीट से बनी छत पर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे वहां बैठे छह स्कूली बच्चे झुलस गए। एक की हालत नाज़ुक बतायी जा रही है। इन्हें इलाज़ के लिए भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, डुमरी खास में डा. भीमराव अम्बेडकर शिक्षा सदन में पढ़ने के लिए क्षेत्र के अनेक गाँवों के बच्चे आते हैं। शनिवार को भी हर दिन की तरह पढ़ने वाले छात्र आये थे। बच्चे अपनी कक्षा में पढ़ रहे थे। उसी दौरान सीमेंट शीट से ढकी कक्षा के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गयी। इस हादसे में 6 बच्चे झुलस गए।
इनमें से रौनकजहाॅ की हालत गंभीर है। रौनकजहाँ डुमरी खास पोखरा टोला निवासी मोहसिन की 12 वर्षीय पुत्री है जो कक्षा सात की छात्रा हैं ।
सूचना पाकर मौके पर पहुँचे परिजन इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लेकर गये हैं । इतनी बड़ी घटना के बाद भी जिला प्रशासन बेखबर है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal