इंदौर। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को भारत ने 467 रन पर चौथा विकेट गंवा दिया।
कप्तान विराट कोहली 211 की शानदार पारी खेल कर जीतन पटेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। कोहली ने अपनी पारी में 20 चौके लगाए।कोहली और रहाणे के बीच 365 रनों की साझेदारी हुई। अजिंक्य रहाणे (167) के साथ देने रोहित शर्मा मैदान पर आए हैं। खबर लिखने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 472 रन बना लिए थे।इससे पहले कैप्टन कोहली ने 18 चौकों की मदद से दोहरा शतक जड़ा। इसी के साथ विराट दो दाहरे शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।इससे पहले रहाणे ने शानदीर पारी खेलते हुए सीरीज का दूसरा और करियर का 8वां शतक जड़ा। रहाणे ने अभी तक अपनी पारी में 14 चौके और चार छक्के लगाए।
दिन का खेल खत्म होने तक दोनों ने चौथे विकेट के लिए 167 रन जोड़ कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। कोहली का यह घरेलू धरती पर 2013 के बाद पहला शतक है, जो 17 पारियों के अंतराल के बाद आया है।इसके अलावा कोहली इस सीरीज में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं। अब तक दोनों टीमों की तरफ से किसी भी बल्लेबाज ने इस सीरीज में शतक नहीं जड़ा था।स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें
कोहली अपनी नाबाद शतकीय पारी में 191 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके लगा चुके हैं, वहीं रहाणे 172 गेंदों में नौ चौके एवं एक छक्का लगा चुके हैं। रहाणे ने इस मैच में टेस्ट क्रिकेट में अपने दो हजार रन भी पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले 36वें भारतीय बल्लेबाज बन गए।कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। चोटिल शिखर धवन की जगह गौतम गंभीर (29) को 2014 के बाद टेस्ट टीम में वापसी का मौका मिला। गंभीर ने अच्छी शुरुआत भी की, लेकिन वो अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए और ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए गए।उनसे पहले जीतन पटेल ने 26 के कुल स्कोर पर मुरली विजय (10) को टॉम लाथम के हाथों कैचा कर भारत को पहला झटका दिया।
विजय और गंभीर के पवेलियन लौटने के बाद कोहली और चेतेश्वर पुजारा (41) ने भोजनकाल तक संभलकर बल्लेबाजी की। दूसरे सत्र में पुजारा और कोहली ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों मिलकर टीम का स्कोर 100 के पार ले गए, तभी मिशेल सैंटनर ने पुजारा को बोल्ड कर भारत को तीसरा झटका दे दिया।इसके बाद कप्तान और उप-कप्तान की जोड़ी ने कीवी टीम के गेंदबाजों के हर दांव को नाकाम करते हुए भारत को स्थायित्व प्रदान किया और मजबूत स्थित में पहुंचाया।किवी टीम के लिए बाउल्ट, सैंटनर और पटेल को एक-एक विकेट मिले हैं। भारत पहले ही 2-0 से तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर चुका है।