कोलकाता। बांग्ला फिल्मों के मशहूर अभिनेता रूद्रनील घोष के पिता रवीन घोष का शव रेल लाईन के किनारे से बरामद किया गया। वह गुरूवार से लापता थे।
शनिवार देर शाम पूर्व मेदिनिपुर जिले के पांशकुड़ा इलाके में रेलवे ट्रैक के किनारे से रवीन घोष का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। शव की हालत बेहद खराब होने के कारण शिनाख्त में दिक्कतें आ रही थी।
तमलूक स्थित शवगृह में रूद्रनील घोष ने अपने पिता का सामान व कद के आधार पर शव की शिनाख्त की। मृत रवीन घोष पेशे से शिक्षक थे। गुरूवार से उनकी कोई खबर नहीं मिल पा रही थी।
परिजनो ने थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ-साथ अपने स्तर पर उन्हें तलाशने की कोशिशों में जुटी थी। इसी बीच पुलिस ने पाशकुड़ा रेल लाईन से एक शव बरामद किया। शिनाख्त के लिए रूद्रनील घोष को बुलाया गया। शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मामले की विस्तृत छानबीन जारी है। गौरतलब है कि इससे पहले साल 2011 में सप्तमी के दिन ही रूद्रनील की मां का निधन हो गया था।