कराची। भारत और पाकिस्तान के आपसी संबंधों में मौजूदा तनाव के बीच पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने लखनऊ में दिसंबर में होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप में अपनी टीम भेजने के लिए पाकिस्तान सरकार से अनुमति मांगी है।
पाकिस्तान हॉकी महासंघ के सचिव शाहबाज अहमद ने मीडिया को बताया कि सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद ही उनकी जूनियर टीम भारत जाएगी। उन्होंने कहा,‘दोनों देशों के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए हमने पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड से टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये मंजूरी देने को कहा है।’
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि जूनियर विश्व कप काफी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है लेकिन उड़ी हमले के बाद भारत की ओर से अच्छे संकेत नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा,‘सरकार से मंजूरी मिलने के बाद हम जाएंगे लेकिन हम चिंतित है क्योंकि भारत ने अहमदाबाद में कबड्डी विश्व चैम्पियनशिप में पाकिस्तानी टीम को भाग लेने की अनुमति नहीं दी थी।’