दिल्ली। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने दलाली वाले बयान को लेकर आज राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन लोगों ने रक्षा सौदे में लाभ कमाने पर ध्यान केंद्रित किया वे शब्द का अर्थ पूरी तरह समझते हैं और भाजपा सेना की वीरता का इस्तेमाल चुनावों के लिए नहीं करना चाहती।
कांग्रेस शासन के दौरान विभिन्न रक्षा घोटाले की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि जब वह रक्षा मंत्री बने तो कई सौदे में उन्होंने दलाली पाया।पर्रिकर ने कहा, जब मैं मंत्री बना और इस पर गौर किया तो मुझे महसूस हुआ कि पनडुब्बी सौदे में दलाली और घोटाले हुए फिर अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में दलाली हुई। पिलाटस प्रशिक्षण विमान सौदे में दलाली के आरोप हैं। इसके बाद एम्बेअर विमान है। जिन लोगों ने पूरी तरह दलाली पर ध्यान केंद्रित किया वे दलाली शब्द का मतलब समझते हैंं।पर्रिकर ने कहा, भाजपा सरकार इसे नहीं समझती है…इसलिए हम भारतीय सेना की वीरता का इस्तेमाल किसी भी चुनाव में करने का इरादा नहीं रखते।