नई दिल्ली, । पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन पर डॉ. कलाम सेंटर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ‘कलाम इनोवेशन इन गवर्नेंस अवार्ड 2016’ प्रदान किए गए।
इस अवसर पर इनोवेशन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने कहा कि चुनाव कराना अपने आप में एक इनोवेटिव प्रक्रिया है।
ये सबसे बड़ा मेनेजमेंट प्रोग्राम भी है जिसमें निरंतर कुछ नया करते रहने से वर्तमान की स्थिति हासिल हुई है जब दुनिया हमारा उदाहरण दे रही और हमसे सीख रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने नियम नहीं बनाए बल्कि पहले से बने नियमों को बेहतर और इनोवेटिव तरीके से लागू कराया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग निचले स्तर पर चुनाव अधिकारियों द्वारा किए गए प्रयोगों को सफल होने पर पूरे देशभर में अपनाता रहा है।
इस अवसर पर अश्वनी लोहानी चैयरमेन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर एयर इंडिया, लखनऊ मेट्रो के मैनेजिंग डॉयरेक्टर कुमार केशव, बिजनेस वर्ड के चेयरमेन डॉ अनुराग, सचिव उत्तर प्रदेश सरकार आलोक कुमार, आईपीएस नवनीत शेखर और सीओओ एनएसडीसी ऑन स्कील इंडिया जयंत कृष्णा को इनोवशन इन गवर्नेंस अवार्ड से समानित किया गया।