इराक ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से मोसूल शहर को छुड़ाने के लिए सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है। अमेरिका ने संभावना जताई है कि आतंकी संगठन इस बार ‘स्थायी हार’ का मजा चखेगा।
प्रधानमंत्री हैदर अल आबादी ने टीवी पर सोमवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि ‘फतह का वक्त आ गया है। हमने मोसूल को आईएसआईएस के कब्जे से आजाद करने के लिए सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है।
आतंक से होगी छुटकारा
हैदर अल अबादी ने कहा, इस सैन्य कार्रवाई से इस्लामिक स्टेट के आतंक और हिंसा से निजात मिलेगी। मोसूल इराक का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। इराक पिछले कई महीनों से इस शहर को इस्लामिक स्टेट के चंगुल से छुड़ाने की योजना बना रहा था। जून 2014 में इस्लामिक स्टेट ने मोसूल को अपने कब्जे में ले लिया था और अबु बकर अल बगदादी ने खलीफा शासन लगाने का ऐलान किया था। तब से ईरान और अमेरिका नीत गठबंधन के सहयोग से इराकी बलों ने आईएस के कब्जे से काफी हिस्से को मुक्त कराते हुए अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है। मोसूल इराक में इस चरमपंथी समूह का आखिरी सबसे बड़ा गढ़ है।
वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री एश्टन कार्टर ने इस कार्रवाई को जिहादी समूह को हराने की दिशा में अहम बताया है। उन्होंने इराक के लिए समर्थन जारी रखने का वादा किया। उन्होंने कहा कि इस कठिन लड़ाई में अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय गठबंधन इराकी सुरक्षा बलों, पेशमरगा लड़ाकों और इराक की जनता के साथ है।